Close

भानुप्रतापपुर सड़क हादसा अपडेट : घायल बच्चों में से 2 और की मौत, मृत बच्चों की संख्या हुई 7

कांकेर। भानुप्रतापपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में अब घायल बच्चों में से 2 और बच्चों की मौत हो गई। कोरर के पास ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों का गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए हैं।

खबर मिलने के बाद से परिजनों में हाहाकार मच गया है, प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।बता दें कि ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे, हादसे में 8 स्कूली बच्चों में से 7 की मौत हो गई है, एक बच्चे और ड्राइवर का इलाज कांकेर अस्पताल में जारी है। भानुप्रतापपुर हादसे पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि ये बेहद दुखद खबर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है, ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

 

scroll to top