Close

जीईसी के एनएसएस यूनिट ने किया लक्ष्य भेद कार्यक्रम का आयोजन

० कलेक्टर, निगम कमिश्नर और युवा आईएएस -आईपीएस अफसरों ने दिया छात्रों को मार्गदर्शन

रायपुर। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लक्ष्य भेद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 13 फरवरी को शहीद स्मारक भवन में आयोजित हुआ था , जिसमें 400 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। रायपुर के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, आईएएस आकाश चिकारा और आईपीएस मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रशासनिक सेवा क्षेत्र की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम लक्ष्य भेद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम विश्लेषण, वैकल्पिक विषय का चयन, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का पैटर्न, पुनरीक्षण, पुस्तक एवं समाचार पत्र पठन आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सिविल सेवा के अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन छात्रों से बातचीत कर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया। आईएएस मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि उचित समय नियोजन के साथ 10 पुस्तकों को एक बार पढ़ने से बेहतर है कि एक पुस्तक को 10 बार पढ़ा जाए” और समाचार पत्र सामान्य विज्ञान को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम में अफसरों ने कहा कि वे इस आयोजन को परीक्षार्थी बच्चों के लिए एक श्रृंखला के रूप में आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आयुष, स्वप्निल, प्रदीप, शार्दुल, यश, अदिति, नोबेल, हितेश, कृष्णा, विष्णु, आनंद, चंद्रासिनी, अंशिका, निशांत, पार्थेश, आशुतोष, वासुदेव, मयंक, भानु, इशिका यशस्वी, सिमरन, नंदकिशोर, मुस्कान, रोमन, ख्याति, आस्था, पलक, चित्रा, प्रकृति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डीएस रघुवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू, शशि बाला किंडो एवं सुनीता चानसूर्या उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता देवाशीष पटेल ने किया।

scroll to top