जगदलपुर। बस्तर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या के विरोध में संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के समक्ष हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बस्तर संभाग भाजपा के प्रभारी संतोष पांडे ने किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर वही राजनीतिक हत्या प्रारंभ हो चुकी है जो छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण 2000 से लेकर 2003 के बीच हो रही थी यह सब राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है.
