रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पीएचईडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने कहा है कि आलोक कटियार के जल जीवन मिशन डायरेक्टर बनाने के बाद ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान और लंबित बिलों का भुगतान हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेश धर दीवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पीएचईडी ठेकेदारों को राहत दिलाने के लिए एसोसिएशन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान करेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेश धर दीवान ने कहा है कि सरकार ने आलोक कटियार के रूप में पहली बार जल जीवन मिशन में सशक्त अधिकारी को डायरेक्टर बनाया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ के ठेकेदारों की पिछले दिनों हुई बैठक में जल जीवन मिशन डायरेक्टर के तौर पर आलोक कटियार की पोस्टिंग के बाद काम और अप्रोच में बदलाव पर चर्चा हुई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि राज्य में जब से जल जीवन मिशन का काम शुरू हुआ, तब से कोई न कोई रुकावट आ रही थी। काम पूरा हो जाने के बाद भी ठेकेदारों को महीनों भुगतान नहीं हो रहा था। बिल लंबित पड़े थे। आलोक कटियार ने रास्ता निकाला। ठेकेदारों को समय पर भुगतान भी होने लगा है और उनकी समस्याओं का निराकरण भी हो रहा है। श्री कटियार की सकारात्मक सोच के कारण मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य होने लगे हैं, वहीँ ठेकेदार भी उनके मार्गदर्शन में अच्छा काम करने के लिए उत्साहित हैं। इससे राज्य में जल जीवन मिशन के काम में तेजी आ गई है।