Close

जल जीवन मिशन में चल रहे भ्रष्टाचार में लिप्त पीएचई के ठेकेदारों को नोटिस

रायपुर । जल जीवन मिशन में चल रहे भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने सीनियर आईएफएस आलोक कटियार को एमडी बनाया है, उनके चार्ज लेने के बाद से जलजीवन मिशन में परिवर्तन नजर आ रहा है। कटियार ने काम में चल रही भर्राशाही पर अंकुश लगाते हुए ईएनसी सहित दर्जन भर से अधिक ठेकेदारो को नोटिस जारी किया है, जिसके बाद से हड़कंप मची हुई है।

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना जल जीवन मिशन में भर्राशाही हावी रही। मनमाफिक बढे़ दर पर टेंडर बंटता रहा, अधिकारियो ने ही रिश्तेदारों को करोडो रुपये के काम बाँट दिया था। जिसके चलते कुछ अधिकारियो को सस्पेंड होना पड़ा है, तो कुछ आने वाले दिनों में हो सकते है।
प्लेसमेंट कर्मी के टेंडर में खेल हो गया, कंपनी विशेष को लाभान्वित करने मनमाफिक नियम बनाये और अंततः उसी कंपनी का काम दिया गया जिसे अधिकारी चाहते थे। कार्यो में स्तरहीन पाइप और घटिया सामग्री का उपयोग हुआ, ऐसी दर्जनों शिकायते हुई पर सब ठण्डे बस्ते में डाल दी गई।

scroll to top