Close

किराना दुकान में लगी भीषण आग, महिला की जिंदा जलकर मौत, बेटा और पति भी झुलसे

मध्यप्रदेश। इंदौर में एक किराना दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया गया कि महिला लकवाग्रस्त थी और इसी वजह से वह आग से नहीं निकल पाई। 60% जलने और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना में महिला का बेटा और पति भी झुलस गए।

घटना परदेशीपुरा इलाके की क्लर्क कॉलोनी की है। यहां मांगीलाल बद्रीलाल ब्रदर्स की किराना दुकान में सुबह 10.25 बजे आग लग गई। दुकान जितेंद्र गोयल उर्फ पप्पू की है। परिवार दुकान के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। बाहर निकलने का रास्ता दुकान से ही है। घटना के वक्त दुकान बंद थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाई गई और तीनों को बाहर निकाला। जितेंद्र की पत्नी अनीता की मौत हो गई। हादसे में वहीं जितेंद्र और उसका बेटा मयंक झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

scroll to top