सक्ती। जिले मे आज शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोड़ने निकली स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है की ड्राईवर की लापरवाही से स्कूल वैन पलटा है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना फगुराम चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार फगुराम चौकी क्षेत्र अंतर्गत 15 स्कूली बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूली वन में लगभग 12 से 15 बच्चे सवार थे। हादसे मे 13 बच्चे घायल हो गए है। वही पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा परसा पेट्रोल पंप के पास की है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी उसी समय यह हादसा हुआ है। वही सूत्रों की माने तो वैन को एक नाबालिक चला रहा था। बताया जा रहा है की स्कूली वन मे सवार बच्चें सनशाइन हिंदी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र है।
फिलहाल मौके पर पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस में घायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरसिया तथा रायगढ़ ले जाया जा रहा है।