Close

बीआईटी दुर्ग में हल्ट प्राइज ऑन कैम्पस का आयोजन किया

दुर्ग। भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग ने इस साल चौथी बार हल्ट प्राइज कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया। जिसका उद्देश्य “सस्टेनेबल फैशन इंडस्ट्री” को आगे बढ़ाना है। पिछले 3 वर्षों से बीआईटी दुर्ग सफलतापूर्वक हल्ट प्राइज प्रतियोगिता को आयोजित कर रहा है। जिसने छत्तीसगढ़ के हर घर के बच्चों में एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप की ऊर्जा लाई है। हल्ट प्राइज बीआईटीडी टीम ने अपने कौशल को इस बार फिर दिखाया है। 25 फरवरी को हल्ट प्राइज फाइनल्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई और उसके पांच दिन पूर्व 20 फरवरी को हल्ट प्राइज सेमी फाइनल की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।

हल्ट प्राइज ऑन कैम्पस २०२३ में जज के रूप मे सुयष साहू, संस्थापक करियर ब्रेन, डायरेक्टर जीलोसिटी वेंचर्स, स्मृति सिंह, सह संस्थापक “ऊनी – उन से उन तक” एवं डॉ अभिषेक चक्रवर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर BIT दुर्ग, बोर्ड ऑफ स्टडीज (सीएसवीटीयू) के सदस्य थे। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें से सिर्फ़ ६ टीम ही फाइनल तक जा सकी। हल्ट प्राइज ऑन कैम्पस 2023 की विजयता टीम ” इको वॉक” रहीं जिन्होंने अपने स्टार्टअप आइडिया से जजेस का दिल जीत लिया और आयोजकों द्वारा उन्हें 5000 की धन राशि भी प्राप्त हुई। उसी के साथ ही हल्ट प्राइज ऑन कैम्पस की रनर अप टीम रही “पेटल ड्यू” का आइडिया भी जजेस को बहुत पसंद आया। यह प्रतियोगिता डायरेक्टर अरुण अरोरा सर, प्रिंसीपल मोहन कुमार सर,वाइस प्रिंसिपल मैडम मनीषा शर्मा के सानिध्य में समाप्ति हुईं। प्रोफ़ेसर इंचार्ज मीनल शाह मैडम ने अमूल्य शब्दों से उपस्थित अथितियों, प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

scroll to top