Close

CM भूपेश बघेल ने जनसभा में की बड़ी घोषणा, धान का एमएसपी अब 2800 रुपए

रायपुर। कांग्रेस के तीन दिवसीय 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन आज जनसभा के बाद हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव से पहले किसानों को धान का एमएसपी अब 2800 मिलेगा। सीएम भूपेश के भाषण के बीच कका अभी जिंदा है के नारे लगे .

इस आमसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, शैलजा कुमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अशोक गहलोत,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मन्त्रीमण्डल के सदस्यगण मंच पर मौजूद हैं। प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार छग आई हूं। मुझे बहुत खुशी हुई। यहां के सुंदरता संस्कृति के बारे में दादी इंदिरा से सुना था। मेरे परिवार का लगाव यहां से है। सिरपुर गए थे। बौद्ध,शिव और आदिवासी संस्कृति का प्रतीक देखा।

scroll to top