रायपुर। प्रदेश का विधानसभा का बजट सत्र कल से यानी 1 मार्च से शुरू होगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तमंत्री के रूप में 6 मार्च को बजट पेश करेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। सदन में नए राज्यपाल विश्वभूषण का स्वागत भी किया जाएगा। 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
विधानसभा चुनाव से पहले इस अंतिम सत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने तैयारी कर ली है। विपक्षी दल कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। वहीं, चुनावी बजट होने के कारण लोगों को सरकार से कई राहतें मिलने की उम्मीद भी है।