जांजगीर।गुरु घासीदास नेशनल पार्क के वन्य परिक्षेत्र में हनी बर्जर नामक वन्य प्राणी घूमता हुआ देखा गया. ग्रामीणों ने इस वन्य जीव को देखा और इसकी फोटो खींच ली। मिली जानकारी के अनुसार हनी बर्जर मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत भरतपुर ब्लॉक के कुवारपुर वन परिक्षेत्र के फुलझर जंगल में पहली बार देखा गया है। गांव में ग्रामीण इसे चिरकभाल के नाम से भी पुकारते है।
गुरु घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर रामा कृष्णा वाई ने बताया कि कोरिया और मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जंगल समेत नेशनल पार्क में भी ये वन्यप्राणी पाए जाते है। ये दो से ढाई फीट तक ऊंचे और 5 से 7 किलाे वजन के होते है। हनी बर्जर मधुमक्खी के लार्वा और शहद दोनों की तलाश में मधुमक्खियों के छतें पर हमला करते है। इनका आकार छोटा होता है,लेकिन यह बहुत तेज है और खतरनाक भी है। नाखून बड़े होने की वजह से 20 से 25 फुट तक छेद कर सकते हैं। अभी तक ग्रामीणों पर हमले की बात सामने नहीं आई है।