Close

कोरबा :फिर हुई हाथियों की वापसी, चोटिया के पास एनएच पर पहुंचा 17 हाथियों का दल

कोरबा। कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की वापसी होने के साथ ही एक बार फिर से वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। वनमंडल के अलग अलग ईलाकों में करीब 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दौरान चोटिया के पास नेशनल हाईवे पर 17 हाथियों का दल पहुचं गया जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और घंटो तक यहां अवागमन अवरुद्ध रहा।

कोरबा में एक बार फिर से हाथियों की वापसी हो गई हैं कटघोरा वनमंडल के चोटिया के पास 17 हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों की मौजूदगी के कारण घंटो तक मार्ग पर अवागमन बंद रहा जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों में हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल निर्मित हो गया। ऐतमानगर रेंज के कापा नवापारा के पास इस वक्त 17 हाथियों का दल मौजूद है। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल के भीतर खदेड़ने के प्रयास में जुट गए। कटघोरा वनमंडल के अलग अलग क्षेत्रों में इस समय 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिस पर वन विभाग अपनी नजर जमाए हुए है।

scroll to top