Close

आज से 12वीं बोर्ड परीक्षा, पहला पेपर हिंदी का, CM साय ने छात्रों से कहा- ‘तनावमुक्‍त होकर दें एग्‍जाम’

रायपुर।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 12वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। वहीं, 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:00 बजे है। 9:05 मिनट पर आंसर शीट बांट दी जाएगी। 9:10 पर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने को मिलेगा। 9:15 से 12:15 तक परीक्षा चलेगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी।

CM साय ने तनावमुक्त होकर दें परीक्षा

मुख्यमंत्री ने इस खास मौके पर छात्रों से कहा कि आपके परिश्रम से परिणाम निर्धारित होते हैं। सालभर आपने जो पढ़ाई और मेहनत की है, उसका अच्छा परिणाम आप सभी को मिलेगा। उन्होंने छात्रों से तनावमुक्त होकर एग्जाम देने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय अनुसार एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। इन दोनों ही परीक्षाओं में विद्यार्थियों को जिसमें ज्यादा अंक मिलेगा, उसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार होगा।

scroll to top