Close

बारिश ने छीनी जिंदगी, मकान ढहने से घर में सो रहे दंपति की मौत

बालोद। बालोद के सिरपुर में लगातार हो रही बारिश से मकान ढह गया , जिससे घर में सो रहे दंपती की मौत हो गई है.मामला देवरी थाना क्षेत्र का है.मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की नींव कमजोर हो गई और वो ढह गया.जिस समय ये घटना हुई उस वक्त मकान के अंदर पति पत्नी सो रहे थे.मकान का मलबा

सोते वक्त उनके ऊपर आ गिरा.जिसके कारण वो किसी से मदद भी नहीं मांग सके.इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. आधी रात होने के कारण किसी को भी हादसे के बारे में जानकारी नहीं हुई.अगले दिन सुबह गांववालों ने क्षतिग्रस्त मकान को देखा तो दोनों को मलबे में दबा पाया.सिरपुर में जिस दंपती की मौत हुई है. उनका प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बन चुका है.लेकिन वो अपने पुराने मकान में ही रह रहे थे. दंपती का बेटा नए मकान में सो रहा था.

वहीं जिस घर में ये हादसा हुआ है उसकी दीवारें मिट्टी की बनीं थी.जबकि छत लकड़ियों की भारी बल्लियों, खपरैल और प्लास्टिक का बना था.लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवारे गीली होना शुरु हुई.आधी रात को जब तेज बारिश हो रही थी तो मिट्टी और ईंट की दीवार छत का लोड नहीं ले सकीं और भरभराकर गिर गई. रात भर दोनों पति पत्नी दीवार के नीचे दबे रहे.अगली सुबह ग्रामीणों को हादसे की जानकारी हुई.बाद में घर से कुछ दूर सो रहे बेटे को ग्रामीणों ने जानकारी दी.जिसके बाद दंपती का अंतिम संस्कार किया गया.

scroll to top