Close

PNB की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस, घर बैठे मिल जाएंगी इतनी ज्यादा सुविधाएं

पीएनबी

पंजाब नेशनल बैंक भी उन बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. डोरस्टेप बैंकिंग के तहत कई सुविधाएं आपको घर बैठे ही मिल जाती हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होगा.

कैश निकालने या जमा करने की रोज  की सीमा 20 हजार रुपये है. हर वित्तीय लेन-देन के लिए 100 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा. वहीं गैर वित्तीय लेन-देन के लिए 60 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा.

इस सुविधा का लाभ लेने लिए आपको अपनी होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पीएनबी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

कैसे उठाएं फायदा

आपको DSB mobile ऐप डाउनलोड करना होगा.

अधिक जानकारी के लिए आप psbdsb.in पर जा सकते हैं या टोल फ्री नंबर 18001037188/1800121721 पर कॉल भी कर सकते हैं.

घर बैठे-बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं

चेक/ड्राफ्ट/पे ऑर्डर घर से पिक-अप

नए चेक बुक के लिए मांग पर्ची का पिक-अप

IT/GST चालान घर या दुकान से पिक-अप

फॉर्म 15G और 15H का पिक-अप

खाता विवरणी की घर पर डिलीवरी

फिक्स्ड डिपॉजिट की रसीदों की घर पर डिलीवरी

TDS या फॉर्म 16 प्रमाणपत्र की डिलीवरी

ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर की डिलीवरी

गिफ्ट कार्ड की डिलीवरी

कैश निकासी सेवाएं

जीवन प्रमाणपत्र

scroll to top