Close

बच्चों के एग्जाम हेल्पलाईन में समस्या समाधान के लिए अब तक 849 फोन कॉल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल के आदेशानुसार हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्रातः 10.30 बजे शाम 5.30 बजे तक निरंतर विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं, जिसका मंडल द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है। हेल्पलाईन पर परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 21 फरवरी से 01 मार्च तक 849 फोन कॉल आए। हेल्पलाईन का संचालन शासकीय अवकाश और रविवार को छोड़कर किया जा रहा है।

हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर पर परीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं। हेल्पलाईन में आज कक्षा 10वीं हिन्दी विषय के लिए प्रथम पाली में श्रीमती पुष्पा वर्मा, डॉ. लीली साहू और द्वितीय पाली में श्रीमती रागिनी अवस्थी, श्रीमती मंजू सिंह विषय-विशेषज्ञ द्वारा संबंधित सवालों के जवाब देते हुए समस्या का समाधान किया गया। साथ ही मंडल के उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती अलका दानी के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया गया।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक मार्च को आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी, मां बंजारी गुरूकूल विद्यालय रावांभाठा रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरना एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टंडवा का निरीक्षण मंडल के उप सचिव श्री जे.के. अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप कुमार साहू एवं श्रीमती मनीषी सिंह और सहायक सचिव श्री आर.के. सोंधिया द्वारा किया गया। परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।

scroll to top