Close

कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि, नए केस में करीब 80 फीसदी इन 5 राज्यों से

corona

भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटों में 12,286 नए मामले सामने आए है जबकि 91 लोगों ने कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले 1,11,24,527 हो गए. इनमें से 1,68,358 एक्टिव केस है यानी वो लोग जिनका का अभी इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से देश में अब तक 1,57,248 लोगों की जान जा चुकी है.

नए मामलों में से 80.33% सिर्फ 5 राज्यों के है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात. सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र और केरल में सामने आए है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,397 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद केरल में 1,938 और पंजाब में 633, तमिलनाडु में 474 और गुजरात में 427 नए मामले सामने आए है.

भारत मे एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी भी संख्या बढ़ी है. देश में कुल एक्टिव मामलों में से 84.16% केस पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु. भारत के कुल एक्टिव मामलों में महाराष्ट्र में 46.82% , इसके बाद केरल 28.61%, कर्नाटक में 3.47%, पंजाब में 2.88% और तमिलनाडु 2.38% में एक्टिव केस है. कुल एक्टिव मामलों में से 67.84% सिर्फ दो राज्य, ये राज्य है महाराष्ट्र और केरल.

वहीं 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट राष्ट्रीय पाजिटिविटी रेट औसत दर 2.00% से अधिक है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर यानी पाजिटिविटी रेट में महाराष्ट्र सबसे आगे है. महाराष्ट्र में वीकली पाजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में 10.02%, केरल में 4.57%, गोआ में 3.90%, चंडीगढ़ में 3.16%, पंजाब 2.37% और गुजरात मे 2.04% वीकली पाजिटिविटी रेट है.

वहीं कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 91 मौतें हुईं. भारत में पिछले 24 घंटो में हुई मौतों में से 85.71% मौत 6 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 30 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके बाद पंजाब में 18, केराक में 13, छत्तीसगढ़ में 7 और तमिलनाडु और  कर्नाटक में 5 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

राहत की बात ये है कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है. ये राज्य है पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान निकोबार द्वीप, दमन डीयू, दादरा नागर और हवेली और अरुणाचल प्रदेश.

scroll to top