नेशनल न्यूज़। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बातचीत की और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से बैठक के बाद पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जॉर्जिया मेलोनी पहली भारत यात्रा पर मैं उनका और उनके डेलिगेशन का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। पिछले वर्ष के चुनाव में इटली के नागरिकों ने जॉर्जिया मेलोनी को प्रथम महिला और सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में चुना।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। हमारे ‘Make in India’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ से भारत में निवेश के अपार अवसर खुल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने Renewable Energy, Green Hydrogen, IT, semiconductors, telecom, space जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। भारत और इटली के बीच एक Startup Bridge की स्थापना की आज घोषणा हो रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और इटली कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। हमने इस सहयोग को और मज़बूत करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।