Close

मतांतरण रोकने पहुंचे हिन्दू संगठन पर पथराव, चार लोग घायल

दुर्ग। दुर्ग जिले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को रायपुर नाका बस्ती में बने एक चर्च में मतांतरण गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोग चर्च के पास पहुंचे। जहां हिंदू संगठनों द्वारा मतांतरण का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब लोगों को बहला फुसलाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जाता है। प्रत्येक गुरुवार और रविवार को यहां पर मतांतरण किया जा रहा है। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और चर्च की तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। बता दें कि दुर्ग जिले में मतांतरण की सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग चर्च के पास पहुंचे। जहां उन्होंने मतांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध किया। लेकिन चर्च की तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इससे चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया। जानकारी के अनुसार मतातंरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का अभियान लगातार जारी है। वहीं इस मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जिला सह प्रभारी रामलोचन तिवारी ने बताया कि आज सूचना के बाद वे और उनके समर्थक वहां पर पहुंचे थे और इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से यानी चर्च की तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इससे चार लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

scroll to top