Close

रायपुर प्रेस क्लब में बहुप्रतीक्षित महिला पत्रकार कक्ष का भूमिपूजन,विधायक पुरंदर मिश्रा हुए शामिल

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में रविवार को बहुप्रतीक्षित महिला पत्रकार कक्ष का भूमिपूजन उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने किया। निश्चित रूप से यह प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ वैभव शिव पांडे, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी और अरविंद सोनवानी की पहल है।



बता दें कि रायपुर प्रेस क्लब में महिला पत्रकार भवन के लिए विधायक निधि से स्वीकृत किए गए है। जिसमें रायपुर नगर निगम के सामान्य निधि से सामुदायिक भवन के मरम्मत कार्य सहित सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण तथा रायपुर उत्तर विधायक निधि से स्वीकृत 10 लाख रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर तथा कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर एक अद्भुत सौगात दी गई।

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के संबंधित अधिकारियों को प्रेस क्लब रायपुर भवन में स्वीकृति अनुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने और सतत मॉनिटरिंग कर निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस क्लब भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारंभ करने तथा सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के बाद लोकार्पण करने के लिए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं नगर निगम सभापति (Raipur Press Club) सूर्यकांत राठौर का आभार व्यक्त किया।

 

scroll to top