Close

नक्सलियों का अभेद किला कहलाने वाले “चांदामेटा” में आजादी के बाद पहली बार हुआ मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान प्रक्रिया जारी है। वहीं बस्तर जिले के एक ऐसा गांव जहां, आजादी के बाद पहली बार धुर नक्सली गांव में मतदान किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस गांव को नक्सलियों का अभेद किला कहा जाता था, लेकिन इस बार यहां भी मतदान का उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।

“चांदामेटा” बस्तर जिले का एक ऐसा गांव जिसे कुछ समय पहले नक्सलियों का अभेद किला कहा जाता था। आजादी के बाद पहली बार इस गांव में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान हो रहा है। ऐसे में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम भी किया गया है। किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

यह गांव बस्तर बॉडर का एरिया है। यहां से ओडिशा के घने जंगल लगा हुआ है। बताया जाता है कि झीरम हमले के बाद बड़ी संख्या में नक्सली इसी इलाके में जमा हुए थे। इसके बाद बड़े लीडर ओडिशा और सुकमा बीजापुर रवाना हुए।

scroll to top