रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा के लिए रायपुर हेलीपेड से हुए रवाना हुए। रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने पीएम की देशभर में होने वाली रैलियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा क्या रैली करेगी उससे मुझे कुछ कहना नही है। जिन राज्यो में चुनाव है और गैर भाजपाशासित राज्यो में पीएम दौरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ भी आएंगे उनका स्वागत है।
पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन पर सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, कांकेर लोकसभा से सोहन पोटाई जी लगातार सांसद रहे है। उन्होंने पूरे जीवन भर संघर्ष करते रहे, उनसे कई बार मुलाकात हुई है। उनके जाने से आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।
अनियमित कर्मचारियो की नाराजगी पर सीएम का बयान
अनियमित कर्मचारियो के बारे में अभी तक विभिन्न विभागों से संविदाकर्मी और दैनिक वेतन भोगियो के लिए समिति बनी थी। बैठके हो चुकी है , जानकारी मांगी है। अभी तक 34 विभागों की जानकारों आई है। आधी जानकारी नहीं आई है। कर्मचारी किस कैटेगरी में भर्ती हुई क्या पद है जब तक पूरा डाटा नहीं आएगा उसमे विचार कैसे किया जा सकता है। जब पूरी जानकारी आएगी तो विचार करेंगे।