Close

सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी और गिरावट, जानें आज कहां पहुंचे दाम

अमेरिका में स्टिमुलस पैकेज को मंजूरी मिलने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में नरमी दिखी. इसका भारतीय बाजार पर भी असर पड़ा यहां भी दाम गिर गए. बुधवार को एमसीएक्स में गोल् 0.25 फीसदी गिर कर 44,744 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया वहीं सिल्वर के दाम में 0.70 फीसदी की गिरावट आई और 67,011 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

बुधवार को अहमदाबाद सर्राफा बााजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 44451 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं गोल्ड फ्यूचर 44763 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. सोमवार को दिल्ली में गोल्ड के दाम बढ़ 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए. जबकि एक दिन पहले यह 43,860 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी के रेट 66,200 रुपये प्रति किलो पर रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड एक फीसदी ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को इसकी कीमत 1716.51 डॉलर प्रति डॉलर रही.वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 1714.20 डॉलर पर बिका. मंगलवार को अमेरिकी संसद में राहत पैकेज को मंजूरी मिलने से पहले और बाद में भी गोल्ड और सिल्वर में उतार-चढ़ाव दिखा.

जहां तक भारतीय बाजार का सवाल है तो विश्लेषकों का मानना है अभी यहां गोल्ड की कीमतों में थोड़ी गिरावट का रुख रहेगा. हालांकि 44,300 पर इसे सपोर्ट मिल सकता है. वहीं 45000 पर रेजिस्टेंस. सिल्वर में उतार-चढ़ाव दिख सकता और 66,200 के नजदीक इसे सपोर्ट मिल सकता है. 67,500 पर इसे रेजिस्टेंस मिल सकता है. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डंग मंगलवार को 0.1 फीसदी घट कर 1061,98 टन पर पहुंच गई. एक दिन पहले यह 1063.43 टन पर थी. गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम हो रही है.

scroll to top