Close

Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के यहां ED की टीम ने दी दबिश, चार गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी

भिलाई।छत्तीसगढ़ के के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रह है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।



बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के साथ-साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी दबिश दी है। यहां भी अधिकारियों की दो टीम यहां पहुंची हुई है और कार्रवाई कर रही है।

 

हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने किन मामलों को लेकर दबिश दी है। लेकिन आपको बता दें कि शराब, कोयला और महादेव सट्टा सहित कई अन्य मामलों को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की छापेमार कार्रवाई कर रही है। लेकिन आपको बता दें कि महादेव सट्टा और कोयला घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था।

 

scroll to top