Close

CG Weather Update: प्रदेश में अगले 36 घंटों में होगी भारी बारिश, कई इलाकों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 से 36 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है।

विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के मध्य स्थित है तथा इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है।इसके प्रभाव से ही मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम और क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार है। छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत से ही बदल जमकर बरस रहे हैं, बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से आमजन जीवन प्रभावित हुआ हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हैं, इस दैरान राज्य के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई हैं।

 

scroll to top