Close

जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिलासपुर। जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल अफसर डॉक्टर पूजा चौरसिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर ने अपने मायके में रविवार रात फांसी लगाई. इस दौरान घर में कोई नहीं था. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. मेडिकल ऑफिसर पूजा चौरसिया जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थीं. उनके पति डॉक्टर अनिकेत कौशिक भी जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर हैं. पूजा चौरसिया का मायका सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में है. उनकी मां और भाई अमेरिका में रहते हैं. डॉक्टर दंपती की फिलहाल कोई संतान नहीं थी. पूजा और अनिकेत ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी. जिसके बाद पति-पत्नी सरकंडा के अशोक नगर में रहते थे. पिछले तीन-चार दिनों से पूजा सिरगिट्टी के तिफरा स्थित मायके के मकान में आकर रह रही थी।

उनकी मां और भाई अमेरिका में थे. लिहाज पूजा अकेली घर में रह रही थी। बीती रात पूजा के पति अनिकेत चौरसिया ड्यूटी पर थे. इसी दौरान उन्हें पूजा के तिफरा स्थित अपने मायके में फांसी लगाने की सूचना पड़ोसियों से मिली. तब वह भागते हुए अपने ससुराल घर पहुंचा. फिर घटना की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बीते दिनों अमेरिका में डॉक्टर पूजा चौरसिया के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद पूजा डिप्रेशन में चली गई थी. डिप्रेशन के चलते ही आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर मरच्युरी में रखवाया है. मृतका की मां और भाई के अमेरिका से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

scroll to top