Close

संलग्न शिक्षकों को मूलपदस्थापना भेजने जारी आदेश में बुद्धविलास सिंह को यथावत रखने पर जिला कार्यालय का दोहरापन उजागर

गरियाबंद।संयुक्त क़िला कार्यालय अपने में शासन के नियमों को तोड़ने जैसे कार्यों का तो वैसे अनेकों क़िस्से है इसमें वर्तमान में ताजा मामला स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय के आदेश दिनांक 28/02/2024 के तहत स्कूलो में शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने व विभागीय राजनैतिक सेटिंग के चलते पावरफ़ुल मलाईदार पदो में बैठे लोगो को फ़ायदा पहुँचाने कैसे जिला के प्रमुख अधिकारी शासन के नियमों में सेंधमारी कर अपने चहेतो को बचाते हैlइसको दर्शाता मामला है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न व्याख्याता एल बी टी सँवर्ग का बुद्धविलास सिंह जो की शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में पद पर संलग्न होकर कार्य कर रहा है।संबंधित शिक्षक की छुरा विकासखंड के मुख्यालय स्थित स्कूल में मूलपदस्थापना है,वही सूत्रों को जानकारी के अनुसार उनका वेतन भुगतान भी छुरा ब्लाक से ही किया जा रहा है.

अब ध्यान देने वाली बात है कि जिला कलेक्टर ने संलग्न शिक्षक को ज़िले के कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा गरियाबंद में ग़ैर शिक्षकीय कार्यों में पदस्थ शिक्षकों को तत्काल हटाने विभागीय कार्यवाही करते संबंधित शिक्षकों को उनके मूलपदस्थापना स्थान भेज दियाlलेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि इन ग़ैर शिक्षकीय कार्यों में पदस्थ शिक्षकों को वापस मूलस्थान भेजने जिला स्तर पर चली नोट शीट में सबके साथ बुद्धविलास सिंह व्याख्याता (एल बी) टी सँवर्ग भी नाम थाlजब सबको कार्यमुक्त किया गया तो वुद्धविलास को किस बात का या कहे किस कार्य के लिए मंत्रालय का संलग्न से वापसी का नियम नहीं लागू होगाlइसमें बात यह है कि वुद्धविलास को किसी कार्य विशेष का प्रभार होने या इनके न होने पर कार्य प्रभावित होने वाली बात भी अंकित नहीं कि गई हैं,बल्कि सब का आदेश बना तो बुद्धविलास नाम इसलिए सूची से ग़ायब हो गया क्योंकि जिला के एक आला अधिकारी द्वारा कवच बनकर कलेक्टर को गुमराह करते संबंधित को रोकने के लिए आदेश जारी करा लिया गयाl

समबन्धित अधिकारी कि पूर्ववर्ती सरकार के नुमाइंदों के साथ बैठकी व उनके कार्यों को तत्काल निपटाने के साथ सेवाभावी अधिकारी बनकर क़दमताल मिलाने वाले के रूप में जाना जाता रहा हैlबुद्ध विलास के मूल स्थापना में लौटने के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनको मूल पद स्थापना में भेजना तो है लेकिन उसके विषय में
डीएमसी से नोटशीट चला है,वही बात करिए।वही डी एम सी नायक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनको प्रतिनियुक्ति में रखा गया है,उनको मूल पदस्थापना में भेजने का है लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश में रोका गया है।

scroll to top