Close

डॉ मनीष को मिली पीएचडी की उपाधि, परिजनों ने दी बधाई

गरियाबंद । इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ. मनीष घाटगे को मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ मनीष घाटगे द्वारा थीसिस टाइटल ” किसानों की हिंदी, इंग्लिश एवं छत्तीसगढ़ी मिश्रीत भाषा का मशीन लर्निंग द्वारा सेंटीमेंट अनालिस” में शोध कार्य किया है । छत्तीसगढ़ी बोली पर पहली बार किसी शोधार्थी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोधकार्य किया है , डॉ घाटगे ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों एवं मित्रो को दिया है।

पीएचडी की उपाधि, मिलने पर गफ़्फ़ू मेमन आशीष शर्मा विजय सिन्हा प्रवीण मानिकपुरी अमित भामरे ऋषिकांत मोहरे प्रकाश निर्मलकर तरुण साहू दिलीप यादव जितेश सुखदेवे राहुल शर्मा प्रमोद मानिकपुरी मनीष दीवान सुशांत दौरा रविंद्र यादव ने बधाई दिये।

scroll to top