० मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत फरशिया (नगरी) के मां महामाया मंदिर प्रांगण में 29 बेटीओं के हाथ हुये पीले
० मुख्य अतिथि डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा वि.स. क्षेत्र क्रमांक 56 ने नवदम्पतियों को दिया आर्शीवाद
रायपुर/धमतरी (राजेन्द्र ठाकुर)। पवित्र महानदी उद्गम स्थल सिहावा क्षेत्र के विकासखण्ड नगरी से 6 किलोमीटर दुर ग्राम फरशिया के मां महामाया मंदिर परिसर में आज अद्धुत नजारा देखने को मिला यह पुरा परिसर विशाल विवाह मण्डल में बदल गया था अवसर था सिहावा क्षेत्र के विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव के पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का इस आयोजन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अलग – अलग विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों के 29 जोड़ो का सामूहिक विवाह मां महामाया मंदिर फरशिया के पंडित नीलकमल शर्मा वैदिक मंत्रों के उच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
फाल्गुन मास के अवसर पर यह विशेष पर्व था जब सिहावा पवित्र धारा के गरीब 29 बेटीयों के हाथ सैकड़ों लोगों के गवाही में हाथ पिले हुये, महानदी के उद्गम स्थल और श्री श्रृंगी ऋषि एवं अन्य ऋषियों के पवित्र धारा में बेटीयों को क्षेत्र के विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारीयों का आर्शीवाद मिला।
वैदिक मंत्रों उच्चार और रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ इसके पूर्व वधु एवं वर पक्ष से घराती के अलावा अधिकारी कर्मचारी लोग बाराती और घराती बने उक्त अवसर पर वर पक्ष को बाजे गाजे के साथ स्वागत कर बारात निकाली गई वही वधु पक्ष के लोग हाथ जोड़ कर स्वागत किया पूरा मां महामाया मंदिर प्रांगण विवाह में नजर आ रहा था, इस अवसर पर विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने वर वधु को आर्शीवाद देते हुये कहां कि यहां मेरे लिये शुभ अवसर है कि आज सिहावा विधानसभा के पवित्र धारा पर यहां सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया हैं उन्होंने आगे कहां कि आज पूण्य कार्य हो रहा है जहां गरीब बेटीओं को आर्शीवाद मिल रहा हैं उन्होंने कहां कि परिवार की जिम्मेदारी बेटीयों पर होती हैं वे समाज और परिवार को जोड़ कर रखती हैं। बेटीयां शासन की योजना का लाभ उठाकर सक्षम बने उन्होंने सभी नवदम्पतियों को उपहार देने के साथ उनके सफल और स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनाएं देते हुये बंद लिफाफे मंे उपहार दिये।
उक्त अवसर पर श्रीमती मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती सविता सोन प्रवक्ता जिला महिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, राजेन्द्र सोनी सदस्य कृषि उपज मण्डी समिति नगरी, रूद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि नगरी, मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी, बिंदेश्वर ध्रुव, प्रदीप सोन, लीलेश्वर पटेल, अजीत सिन्हा, श्रीमती रेणुका ध्रुव जनपद सदस्य, दलगंजन सिंग मरकाम जनपद सदस्य, पन्ना लाल मरकाम सरपंच गढ़डोंगरी, श्रीमती मीना ध्रुव सरपंच, श्रीमती सुलोचना साहू सभापति महिला बाल विकास विभाग धमतरी, जवाहर लाल ध्रुव अध्यक्ष मां महामाया मंदिर समिति, सोमेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती साधना बोदेले, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती नर्मदा सोन, श्रीमती निशा बाला, श्रीमती कंलिद्री देशलहरे (केरेगांव),श्रीमती नेहा यादव (कुकरेल),सुश्री हेमीन बंजारे (दुगली), श्रीमती हेमीन साहू (नगरी .1), श्रीमती अनीता साहू (बेलरगांव), श्रीमती पुष्पा मोहिले (सिहावा .1), श्रीमती मेहतरीन डोंगरडुला सहित कांग्रेस के विभिन्न संगठन के लोगों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।