Close

मैट्स विश्वविद्यालय में विश्व हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस वर्ष निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विकसित भारत@2047 विषय़ पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. कमलेश गोगिया, डॉ. रमणी चंद्राकर, डॉ. सुनीता तिवारी, डॉ. सुपर्णा श्रीवास्तव, प्रियंका गोस्वामी सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  गजराज पगारिया, महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा, एकेडमिक डीन डॉ. विजय भूषण ने इस कार्यक्रम के आयोजन व रचनात्मक गतिविधियों के प्रति हर्ष व्यक्त कर इसे सराहनीय प्रयास बताया।

scroll to top