0 देवांगन समाज भेण्ड्री मण्डल को नवनिर्मित परमेश्वरी भवन के निर्माण कार्य विस्तार के लिये विधायक मद से साढ़े छैः लाख रूपये दिये जाने की घोषणा सिहावा विधायक ने की
रायपुर/धमतरी (राजेन्द्र ठाकुर)। धमतरी जिला के मगरलोड विकासखण्उ के देवांगन समाज भेण्ड्री मण्डल द्वारा भैंसमुण्डी (मगरलोड) में नवनिर्मित परमेश्वरी भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम के आयोजन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर परमेश्वरी भवन का लोकार्पण की।
देवांगन समाज के सचिव यादराम देवांगन ने चर्चा के दौरान बताया कि यह नवनिर्मित सामाजिक भवन के निर्माण कार्य में नगर पंचायत मगरलोड के पार्षद मत से तीन लाख रूपया एवं देवांगन समाज के लोगों से आठ लाख रूपया की राशि एकत्रित करके इस सामाजिक भवन को निर्मित कराया गया हैं एवं नवनिर्मित परमेश्वरी भवन के निर्माण कार्य विस्तार किये जाने हेतु देवांगन समाज के लोगों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव से साढे छैः लाख रूपये की मांग विधायक मद से दिये जाने हेतु की गई। जिस पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ध्रुव ने उक्त विधायक मद की राशि को प्रदान किये जाने की घोषणा किया गया।
उक्त अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विजय देवांगन महापौर नगर निगम धमतरी, हेमंत देवांगन संरक्षक देवांगन समाज भेण्ड्री मण्डल, भोलानाथ देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज धमतरी, दौउवा राम देवंागन संरक्षक जिला देवांगन समाज धमतरी आदि ने उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष की एवं कार्यक्रम का संचालन यादराम देवांगन सचिव देवांगन समाज भेण्ड्री मण्डल ने की। समाज के लोगों अतिथियों स्वागत किया।
उक्त अवसर पर प्रीतराम देवांगन अध्यक्ष भेण्ड्री मण्डल देवांगन समाज, धीरज देवांगन उपाध्यक्ष जिला देवांगन समाज धमतरी के अलावा, देवांगन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजुद थे।