Close

“हौसलें की उड़ान मातृशक्ति सम्मान” से राजिम के डाॅ. गुरप्रीत कौर सम्मानित हुईं

0 महिला दिवस के अवसर पर कृति फाईन आर्ट वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन में पुरस्कार प्रदान किया गया

रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी मेटरनिटी हास्पीटल राजिम के संचालक डाॅ. गुरप्रीत कौर एम.बी.बी.एस (एम.एस) को महिला दिवस के अवसर पर कृति फाईन आर्ट्स वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा एक कार्यक्रम के आयोजन में उन्हें प्रशस्ती पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
मिली जानकारी के मुताबित डाॅ. कौर द्वारा अपने हास्पीटल में समय – समय पर महिला सशक्तिकरण के तहत अपने द्वारा हस्तनिर्मित पेन्टिग आर्ट के माध्यम से नारी के विभिन्न मुद्राओं वाला पेन्टिग आर्ट, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवद्र्वन कार्य में बढ़ावा देकर लोगों में जागरूकता लाये जाने की योजना का आयोजन किये जाने के ऐवज में कृति फाईन आर्ट वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा वृंदावन हाल सिविल लाईन रायपुर में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में डाॅ कौर को पुरस्कृत किये जाने को लेकर राजिम के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जानकी गुप्ता कृति फाईन आर्ट वेलफेयर सोसायटी, डाॅ. ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा, सुश्री सविता बहन जी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारिज, डाॅ श्रीमती संध्या वर्मा एचओडी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, श्रीमती शताब्दी पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, श्रीमती प्रियंका कौशल स्थानीय संपादक भारत एक्सप्रेस ने डाॅ. गुरप्रीत कौर को प्रशस्ती पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किये। उक्त अवसर पर कृति फाईन आर्ट वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनेक लोग उपस्थित थे।

scroll to top