Close

निर्माण कार्य के लिए खुदाई में लगे थे मज़दूर, निकली शिवलिंग अब पूजा के लिए लग रहा तांता

बालोद।बालोद जिले की डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम मुड़खुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में एक शिवलिंग मिलने से पूरे जिले में हलचल मच गई है और लोग इसे अब आस्था से जोड़कर देख रहे हैं आपको बता दें कि अभी तक शिवलिंग को लेकर किसी तरह का कोई भी बात सामने नहीं आए हैं कि यह शिवलिंग कितना पुराना है प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिवलिंग की जांच के लिए उसे पुरातत्व विधाओं के पास भेजा जाएगा तब इसकी संपूर्ण जानकारी लग पाएगी।

मजदूरों ने की पूजा अर्चना

खुदाई के दौरान जब शिवलिंग निकला तो खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने इसे आस्था से जोड़ कर देखा और वहीं पर पूजा अर्चना की मजदूरों से जब जानकारी ली गई तो पता चला कि खुदाई के दौरान अचानक से कठोर हिस्सा देखते ही मजदूरों ने खुदाई में ढिलाई बरतते हुए उस जगह को आसानी से निकाला जिसके बाद वहां से एक छोटा सा शिवलिंग निकला जो कि पहले से ही आकार ले चुका था।

पुराना मंदिर तो नहीं होगी जांच

जब उस जगह से शिवलिंग निकला तो कई तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो गए जिसके बाद से पुराने कैलेंडर पुराने नक्शे इत्यादि निकालकर भी जांच पड़ताल की जा रही है कि इस जगह पर प्राचीन समय में कोई मंदिर तो नहीं था हालांकि अब तक उस जगह पर मंदिर होने की बात की पुष्टि नहीं हो पाई है प्रशासन भी जांच में जुटा है कि आखिर यह शिवलिंग इतनी गहराई में कैसे पहुंचा।

scroll to top