० 250 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ, सवा चार करोड़ की लागत से लगा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर
रायपुर।आदिवासी वनांचल क्षेत्र में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आदिवासी क्षेत्र में विद्युत पारेषण प्रणाली को मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पखांजूर स्थित 132/33 केवी उपकेन्द्र में 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल ने इसे उर्जीकृत किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है और कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप ट्रांसमिशन कंपनी आदिवासी बाहुल्य इलाकों के विकास के लिये बिजली की ठोस आधारभूत संरचना विकसित कर रही है, ताकि वहां बिजली की सुनिश्चित उपलब्धता से विकास की गतिविधियों को और अधिक गति मिले। साथ ही सिंचाई व घरेलू उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
लगभग 4.25 करोड़ रूपए की लागत से किए गए इस क्षमता वृद्धि से जिले के ढाई सौ से अधिक गाँवों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इस उपकेंद्र की क्षमता अब 40 एमवीए से बढकर 80 एमवीए हो गई है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर, मुख्यअभियंता सर्व अशोक कुमार वर्मा, केके भौरासे, केएस रामकृष्णा, एसीई अविनाश सोनेकर, एसई पीपी सिंह, मनोज राय, डीएस कतलम, अखिलेश गजपाल, श्रीमती आरएस चंद्राकर, वी मरकाम, राजेंद्र हरमुख, सीआर चंद्रवंशी, नैनेश गोटे, गरिमा नेताम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।