Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बेकाबू हुए हालात, प्रदेश में आज 1900 से ज्यादा मिले मरीज, 20 लोगों की मौत भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे में आज मिले मरीज 2021 में मिले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में आज 1910 कोरोना के मरीज मिलेहैं। वहीं 20 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3.27 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं प्रदेश में आज 460 मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10491 हो गये हैं। दुर्ग में तो कोरोना से हालत बेहद खराब हो चले हैं। दुर्ग में आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मिलेहैं। दुर्ग में आज 691 नये केस आये हैं, वहीं रायपुर में 507 नये मरीज मिलेहैं। राजनांदगांव में 98, बेमेतरा में 70, बिलासपुर में 117, जशपुर में 36, कोरबा में 40, रायगढ़ में 28, धमतरी में 42, बलौदाबाजार में 31, महासमुंद में 30 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 6 लोगों ने दम तोड़ा है। राजनांदगांव,, बालोद, महासमुंद, सरगुजा और सूरजपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

scroll to top