० छत्तीसगढ़ की नीति पूरे देश के लिए नजीर साबित होगी
नगरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए एक और ऐतिहासिक घोषणा की है। धान खरीदी की लिमिट 15 क्विंटल से अब 20 क्विंटल कर किसानों को बड़ी राहत प्रदान किया गया है। धान को 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा सीएम पहले ही कर चुके है। उनका यह निर्णय किसानों के लिए खुशहाली का द्वार खोलने वाला है। किसान कड़ी मेहनत कर फसल लेते है, इस फसल को बाजार में बेचने जाने पर पहले देखा जाता था कि किसानों को लूटने का काम होता था, भाजपा शासनकाल में किसानों का सिर्फ शोषण हुआ है। अब किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य देने का काम सीएम भूपेश बघेल ने किया है, यह सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि सीएम खुद किसान है और किसानों का दर्द अच्छे से समझते है।
एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ कॉरपरेट घरानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की भूपेश सरकार किसान, मजदूर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा और कांग्रेस की सोच में बस यही अंतर है कि भाजपा ने हमेशा सिर्फ कुछ पूंजीपतियों का साथ दिया तो कांग्रेस हमेशा किसान,मजदूर के साथ मजबूती से खड़े रही है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों पर टिकी हुई है, किसानों को समृद्ध करने का काम भूपेश बघेल ने किया है, किसानों की समृद्धि से ही छत्तीसगढ़ का व्यापार बढ़ा है। सीएम के ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेश के किसानों के चेहरों में मुस्कान आयी है। किसानों के लिए किस तरह नीति बनाकर उन्हें समृद्ध किया जा सकता है इसकी नजीर सीएम भूपेश बघेल ने पेश की है। देश की सरकारों को भी सीख लेकर किसानों के लिए बेहतर योजना बनाना चाहिए।