Close

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा तापमान, राजधानी का पारा पंहुचा 38 डिग्री, और बढ़ेगी गर्मी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत होती ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दोपहर होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है। मौसम विभाग के अनुसार अलनीनो के प्रभाव के कारण गर्मी बढ़ रही है। सुबह से तीखी धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और बढ़ती गई। धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगा।



वहीं मौसम विभाग के मुताबिक में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के दंतेवाड़ा में 38.7, रायपुर में 38 डिग्री, राजनांदगांव में भी 38, माना में 37.8, पेंड्रा रोड में 36.2, अंबिकापुर में 35.2, जगदलपुर में 37.4, दुर्ग में 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किए गए हैं।

scroll to top