Close

कल सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी, पोस्टमार्टम हुआ पूरा,परिजनों को सौंपा जाएगा शव

कानपुर। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद गाजीपुर मोहम्मदाबाद में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है, जिसके चलते आज गाजीपुर में सारी दुकानें बंद कर दी गई और पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

– मुख्तार अंसारी को कल सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उसका शव थोड़ी देर में परिवार को सौंपा जाएगा

-मुख्तार अंसारी की मौत की जांच हेतु बांदा जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल द्वारा एडीएम एफ.आर. राजेश कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया।

.- माफिया मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। उसे गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

 

मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही एक महीने में जांच की रिपोर्ट को सौंपने के लिए कहा गया है। वहीं, MP-MLA कोर्ट की जज गरिमा सिंह को जांच अधिकारी बनाया बनाया गया है।

.मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं होगा बेटा अब्बास अंसारी
मुख्तार अंसारी के परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। अंसारी परिवार जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल कराना चाहता था। इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी मेंशन की जानी थी। यह अर्जी एमपी एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में मेंशन होनी थी। लेकिन, यह बेंच आज नहीं बैठी और इसके मुकदमे जस्टिस समित गोपाल की बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए। जस्टिस समित गोपाल की बेंच ने दूसरी बेंच से आए किसी भी मुकदमे को सुनने से इंकार कर दिया है।

‘दिल्ली के एम्स में कराया जाए मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम’
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

.पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। विधायक की मौत के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। मौत के मामले को लेकर विपक्षी नेता सरकार को घेर रहे है और मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या की साजिश बता रहे है। मुख्तार को आज गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। लोग उनके पोस्टमार्टम खत्म होने का इंतजार कर रहे है। वहीं, पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

scroll to top