Close

तिल्दा : अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बाप-बेटे पर किया जानलेवा हमला


Ad
R.O. No. 13250/31

रायपुर। राजधानी से नजदीक के तिल्दा नेवरा थाना इलाके में घर में घुसकर अज्ञात आरोपियों ने बाप-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता की मौत हो गई है, वहीं बेटा घायल है। मृतक कुंदरू गांव निवासी जितेन्द्र पाल है और उसके घायल बेटे का नाम आयुश पाल है। वहीं सूचना पर तिल्दा थाना पुलिस समेत साइबर और FSL की टीमें मौके पर पहुंची है।



दोनों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां घायल बेटे का इलाज किया जा रहा है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से सभी आरोपित फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार जलसो गांव निवासी आशु उइके उसके चाचा ईशु उइके ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपितों ने चाकू से गोदकर जितेन्द्र पाल की हत्या की। इलाके में रंगदारी का वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते आरोपित आशु उइके ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हत्या की। और आरोपित मौके से फरार हो गया।

 

scroll to top