Close

चलती कार की खुली डिक्की में शराब पीकर कर रहे थे हंगामा , पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में शराब पीते हुए हंगामा करने वाले आठ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शुक्रवार रात चलती कार की खुली डिक्की में बैठकर शराब पी रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस को जानकारी लगी तो पेट्रेलिंग टीम ने कार का पीछा कर युवको को पकड़ लिया। युवकों का यह हंगामेदार वीडियो वायरल है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, व्यापार विहार के पास एक तेज रफ्तार कार में सवार कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। कार की खुली डिक्की में बैठकर फर्राटे भरते हुए राहगीरों से आपत्तिजनक व्यवहार करते रहे। युवक बोतल और डिस्पोजल गिलास लेकर घूम-घूमकर शराब पी रहे थे। उनके हुड़दंग का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने नशे में धुत युवकों को पकड़ लिया।

scroll to top