Close

दिल्ली के बिशप का राजधानी में होगा प्रवचन, बिशप पॉल स्वरूप का सीजी डायसिस में बिशप और सचिव ने की प्रदेश की संस्कृति में अगवानी

रायपुर। प्रदेश व राजधानी में रविवार को पाम संडे परंपरागत श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर गिरजाघरों से खजूर की डालियों के साथ प्रभु यीशु की महिमा का गान करते हुए जुलूस निकाले गए। रैली का जगह -जगह स्वागत किया गया। सिविल लाइन में सेंट पॉल्स कैथेड्रल के जुलूस का विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के परिवार की ओर विशाल शर्मा ने अगवानी जोरदार की। राजातालाब में गुलाम फिरोज व मधुसूदन शर्मा ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरनबाजार ने होलीक्रास स्कूल पेंशन बाड़ा से चर्च परिसर तक जुलूस निकाला।

सेंट पॉल्स कैथेड्रल की रैली आकाशवाणी चौक, ओसीएम चौक, महिला थाना चौक, नगर निगम मुख्यालय, सप्रे स्कूल चौक, कालीबाड़ी चौक, जनसंपर्क चौक होते वापस चर्च परिसर पहुंची। राजातालाब संडे स्कूल ने भी खजूर रैली निकाली। प्रारंभिक प्रार्थना स्वाति सोलोमन ने की। रैली में सैकड़ों मसीहीजन शामिल हुए। रैली का स्वागत पार्षद आकाश तिवारी ने किया। पूर्व पार्षद आशा जोसफ व परिवार, सुदेश दास व परिवार, छोटू मसीह एवं परिवार, अतुल रंजन – रॉबर्ट व रंजन परिवार, सालेम सिंग परिवार, श रेखा आनंद परिवार, अंजन दयाल परिवार, बादल पीटर परिवार, अमन राय परिवार, मृदुला अनुराग सिंह, सीमा डेविड परिवार आदि ने स्वागत किया।
डिक्सन सन्नी डेविड, मोनू डेनिएल, अमन राय, ईशान, वृषभ डेविड, एंजल सालोमन, योएल बैंजामिन, अनमोल दयाल, आयुष, टोबी वानी, ऐलेन जॉन्स, जयकिरण प्रकाश, अमन मसीह, अनुज डेविड, रौनक दास आदि ने अपना सहयोग दिया। सभी आयोजनों में छत्तीसगढ़ डायसिस के धर्म गुरुओं व पदाधिकारियों, पास्ट्रेट कमेटियों, संडे स्कूल, महिला सभा, क्वायर, युवा सभा तथा कलीसिया के सदस्यों ने सहभागिता की। रायपुर क्रिश्चियन चर्च से गोलछा पार्क, तिरंगा चौक, महावीर नगर सहयोग पार्क, प्रेम पार्क अमलीडीह से चर्च परिसर तक जूलूस निकाला गया। सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट मैथ्यूस चर्च, ग्रेस चर्च, कैथोलिक चर्चेस, मारथोमा चर्च, आर्थोडाक्स चर्च, बिलिवर्स चर्च, यूनाइटेड पास्टर्स पैलोशिप के व कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप के चर्चों ने खजूर रविवार मनाया।

दुखभोग सप्ताह प्रारंभ, 7 को गुड फ्राइडे –
मसीहीजनों के लिए यह हफ्ता धार्मिक व आत्मिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। 40 दिनी उपवासकाल के बाद सोमवार से दुख भोग सप्ताह प्रारंभ हो गया। गिरजाघरों में प्रतिदिन संध्या बाइबिलविदों के प्रवचन होंगे। 6 अप्रैल को प्रभु भोज की स्थापना का पवित्र संस्कार होगा। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे यानी प्रभु यीशु का मानव जाति को पापाों से मुक्ति दिलाने व नए जीवन में प्रवेश करने का बलिदान पर्व होगा। 8 अप्रैल को मौन दिवस पर विश्व व संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रार्थनाएं की जाएंगी। 9 अप्रैल को प्रभु यीशु के मृत्युंजय होने पर पुनरूत्थान पर्व ईस्टर मनाया जाएगा।

scroll to top