कवर्धा। जिले में यहां होम थिएटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव के एक घर में अचानक होम थिएटर में ब्लास्ट हो गया। इस होम थिएटर ब्लास्ट में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है। ताया जा रहा है कि होम थिएटर में बारूद भरा हुआ था। इसी वजह से ब्लास्ट हुआ है।मृतक युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही दुल्हन का सुहाग उजाड़ गया। वहीं अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। मृतक और सभी घायल एक ही परिवार के है।