Close

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने ली राज्य स्तरीय गहन समीक्षा बैठक

 



रायपुर। क्रेडा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने आज छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा द्वारा किया गया। इस बैठक में क्रेडा के प्रधान कार्यालय, समस्त ज़ोनल और जिला कार्यालयों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में चल रही ऊर्जा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना एवं आगामी सुशासन तिहार के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों को अंतिम रूप देना था।

इस बैठक में क्रेडा के प्रधान कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारी व समस्त जोनल व जिला कार्यालयों के अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक की शुरूवात में क्रेडा अध्यक्ष द्वारा प्रधान कार्यालय, जोनल कार्यालय और जिला कार्यालयों के समस्त उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। तदोपरान्त बैठक के निर्धारित एजेण्डा के विषयों पर समीक्षा प्रारम्भ की गई। बैठक के शुरूवात में उन्होने सभी जोनल अधिकारियों से उनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले जिलों में उनके द्वारा किये जाने वाले दौरों एवं जिलों में प्रगतिरत् कार्यों के त्वरित व गुणवत्तायुक्त पूर्णता और नये कार्यों के सृजन संबंधी संभावनाओं पर जानकारी प्राप्त की गई। सभी जोनल प्रभारियों द्वारा क्रेडा अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत चल रहे कार्यों और अपने दौरों के दिवसों के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा संतुष्टता जाहिर की। साथ ही उनके द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी अपने क्षेत्रांतर्गत प्रगतिरत् कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नितांत सघन दौरा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि संयंत्रों की स्थापना गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें।
योजनाओं की समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम सौर सुजला योजना की समीक्षा की गई, जिसमें कुछ जिलों यथा सकती, दुर्ग, महासमुंद एवं कोरिया में स्थापना कार्य प्रारम्भ होने की प्रगति बहुत धीमी है। इस पर क्रेडा अध्यक्ष द्वारा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गये।

मुख्यमंत्री की सोच को साकार करने संकल्पित क्रेडा
बैठक के दौरान क्रेडा अध्यक्ष श्री सवन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छ, सुलभ और सतत ऊर्जा की पहुँच सुनिश्चित हो। चूंकि मुख्यमंत्री जी ऊर्जा विभाग के पदेन मंत्री भी हैं, अतः यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनके मार्गदर्शन में क्रियान्वित योजनाओं को शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें।
सीईओ श्री राणा ने भी यह दोहराया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता योजनाओं की पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जन-सेवा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में हर स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाना आवश्यक है।

प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों /सुझावों पर कार्यवाही कर संयंत्रों में कर लें सुधार
बैठक के दौरान क्रेडा अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जोनल व जिला प्रभारियों को अवगत कराया गया कि जल्द ही सुसाशन त्यौहार का आयोजन होना है, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आम जनता से रूबरू होंगे। उन्होने सचेत किया कि क्रेडा ऊर्जा विभाग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है एवं चूंकि माननीय मुख्यमंत्री जी ऊर्जा विभाग के पदेन मंत्री है, अतः उनकी साख भी इस विभाग से जुड़ी हुई है। अतः समय-समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें ।

सुशासन त्यौहार में लगेंगे क्रेडा के ब्लॉक स्तरीय स्टॉल
सुशासन त्यौहार के इस आगामी कार्यक्रम में सभी जिलों में विकासखंड स्तर पर स्टॉल लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी क्रेडा अध्यक्ष द्वारा सभी जोनल एवं जिला प्रभारियों को दिये गये।

माह मई में होगी अगली बैठक, होगी अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा :

क्रेडा अध्यक्ष द्वारा बैठक में आगाह किया गया कि इस बैठक में वे संयंत्रों की प्रगति के संबंध में समीक्षा कर रहे हैं, अतः दिये जाने वाले निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित करें। आगामी बैठक अगले माह में आयोजित होगी, जिसमें इस बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन की भी समीक्षा होगी, एवं तद्नुसार अधिकारियों के कार्यदक्षता का भी आकलन किया जायेगा।

बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन टीम भावना से समयसीमा में करने के निर्देश दिये गये।

scroll to top