Close

तहसील गोबरा नवापारा में 162 राजस्व प्रकरण निराकृत

0 ग्रामीण के मांग पर क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के पहल पर राजस्व प्रशासन ने ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण हेतु एकदिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ
0 अपर कलेक्टर द्वय बी.बी. पंचभाई, बी.सी. साहू रायपुर एवं एन आर साहू एसडीएम (राजस्व) अभनपुर शिविर में दिनभर मौजुद रहें
रायपुर/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)। अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) न्यायालय अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत तहसील गोबरा नवापारा में एकदिवसीय तहसील क्षेत्र स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन राजस्व अधिकारीयों द्वारा किया गया।
उक्त शिविर का आयोजन क्षेत्रीय ग्रामीणों के समस्यों के निराकरण किये जाने संबंधित ग्रामीणों की मांग पर अभनपुर क्षेत्र के विधायक श्री धनेन्द्र साहू के पहल पर राजस्व प्रशासन द्वारा तहसील प्रांगण गोबरा नवापारा में एक दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया हैं।
उक्त शिविर में स्कुली बच्चों के आय, जाति, निवास के अलावा भूमि नामांतरण, भूमि सीमांकन एवं कृषकों के ऋण पुस्तिका के अलावा विविध प्रकरण सहित कुल 290 आवेदन लोगों से प्राप्त हुऐ, जिसमें लगभग 162 प्रकरण शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारीयों द्वारा निराकृत किये गये।

तहसीलदार गोबरा नवापारा श्रीमती रीमा मरकाम के अनुसार राजस्व निरीक्षक मण्डल गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मण्डल गोबरा नवापारा सहित क्रमंशः ग्राम पिपरौद एवं तोरला अंतर्गत गोबरा नवापारा शहर सहित अलग – अलग लगभग 54 ग्राम आते है जिसके अंतर्गत प्रशासन द्वारा तीन राजस्व निरीक्षक एवं 24 हल्का पटवारी के अलावा लगभग 54 ग्राम कोटवार अलग – अलग ग्रामों में तैनात हैं।


गोबरा नवापारा तहसील प्रांगण में आयोजित तहसील क्षेत्र स्तर पर लोगों के समस्याओं के निराकरण किये जाने संबंधित एक दिवसीय राजस्व शिविर के आयोजन में अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई रायपुर, अपर कलेक्टर बी.सी. साहू रायपुर, एन.आर. साहू एसडीएम (राजस्व) अभनपुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रीमा मरकाम गोबरा नवापारा, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, नायब तहसीलदार वासुमित्र दिवान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थें।

scroll to top