Close

हर महीने तय होंगे घरेलू गैस के दाम, सस्ती होगी CNG-PNG, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में लिए गए इस फैसले से PNG की कीमत करीब 10% और CNG की 5 से 6 रुपए प्रति लीटर कम होगी।बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- घरेलू गैस की कीमत अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतर्राष्ट्रीय दाम का 10% होगा। यह हर महीने तय किया जाएगा। कैबिनेट ने APM गैस के लिए 4 डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) की कीमत, 6.5 डॉलर प्रति MMBTU की सीमा को मंजूरी दी।

scroll to top