Close

लोहरसी शक्ति केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस मनाया

रायपुर । गरियाबंद जिले के भाजपा मंडल कोपरा के अंतर्गत लोहरसी शक्ति केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के 46 में स्थापना दिवस लोहरसी मंडी प्रांगण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया । इस अवसर पर नव गठित भाजपा मंडल के अध्यक्ष गोपी ध्रुव ने कहा कि 1980से भाजपा के स्थापना के बाद लगातार संघर्ष करते हुए लोगों का विश्वास अर्जित कर विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने का गौरव प्राप्त किया है।और आज पूरे भारत वर्ष अधिकांश राज्यों पर सरकार है जो निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।



मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव ने आहवान की कि हम सब को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बताए सिद्धांतों को अनुशरण कर जनकल्याण के कार्य में सहभागिता निभाए। कार्यक्रम को पूर्व जनपद सदस्य दीपक साहू एवं पूर्व सरपंच मोहनलाल साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी बताए आदर्शो को अनुशरण कर समाज के सबसे नीचे स्तर तक के लोगों तक पहुंचाने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, पूर्व जनपद सदस्य दीपक साहू लोहरसी, मंडी अध्यक्ष धनीराम साहू, पूर्व सरपंच मोहन साहू, चंद्रशेखर साहू, सोहन साहू, आनन्द राम साहू,पोषण साहू, भूषण साहू, लोकेश साहू, लोमश राम यादव, नूतन साहू, बिदेश साहू, मनहरण लाल यादव, लखन लाल साहू, धनजंय साहू, घनश्याम साहू, पुखराज साहू, नेमीशरण साहू, भागीरथी निषाद एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

scroll to top