बीजापुर। बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 196 बटालियन का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के दल को चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब कोड़ेपाल नाला के करीब था तब जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया और इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि जवान के दोनों पैर में गंभीर चोट पहुंची है और जवान को उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माओवादी अक्सर बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे और पगडंडियों में बारूदी सुरंग लगाते हैं।
बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के कई जवानों और नागरिकों की मृत्यु हुई है तथा घायल हुए हैं।
इससे पहले सोमवार को राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक का चालक घायल हो गया था।