बेमेतरा। बिरनपुर में दो गुटों की हिंसक झड़प के बाद आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचने की तैयारी में थे। लेकिन बीच रास्ते में पुलिस बल ने अरुण साव को रोकने की कोशिश की तो वो कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए और पीड़ित परिवार से मिलने की मांग करते हुए नजर आए।
बता दें 8 अप्रैल को दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था। दो गुटों के बीच हिंसा के बाद 22 साल के युवक की हत्या ने राजनीतिक मोड़ ले लिया। जानकारी के अनुसार, इस हिंसा की वजह लव जिहाद बताया गया था। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ और हत्या तक पहुंच गया। हालांकि अब बेमतरा हिंसा मामले में हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं और कई बीजेपी नेता भी उनके समर्थन में उतर आए है।