Close

लोकसभा चुनाव : राजधानी समेत 7 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से, 19 तक भरे जाएंगे नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण के लिए आज शुक्रवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए राज्य के रायपुर, दुर्ग, कोरबा, लोकसभा चुनाव 2024 बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ व सरगुजा संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र 19 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है. तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा.

गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर संसदीय क्षेत्र और दूसरे चरण के लिए महासमुंद, कांकेर व राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चारों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल व दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

scroll to top