Close

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी विकासखण्ड सरपंच ग्राम पंचायत पाइकभाठा पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव से हटाये गये

0 सरपंच हटाये जाने की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री गीता रायस्त नगरी ने मोबाईल फोन से जानकारी देकर की

रायपुर ( राजेन्द्र ठाकुर )। धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा अंतर्गत ग्राम विकासखण्ड नगरी के ग्राम पंचायत पाइक भाठा में सरपंच विनोद नेताम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का वोटिंग पंचों द्वारा किया गया जिसमें सरपंच विनोद नेताम के पक्ष में 1 वोट पड़ा और सरपंच के विपक्ष मे 15 वोट पड़ा.

इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव में पंचों की विजय हुआ जिस पर उपसरपंच हिदेश सोनवानीए दौलत पटेल, सुरेंद्र धुर्वे, हिरमत कश्यप, शैलेन्द्री मरकाम, विमला कुर्रे, कुंवर बाई सोनवानी, शहीदा बानो, बलराम समरत, मधु देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, योगिता बाई, शांताबाई, मनमोहन मरकाम, विनोद मरकाम, धनेश देवांगन, संत मरकाम, सुभाष कुलेश, डॉक्टर मकसूदन, इस्ताक खान, रोशन, यतेंद्र ध्रुर्वे, जगत, अशोक भंजदेव, महेश, मुकेश, गुलाब, अशोक, कमल, नारद, लोकेन्द्र आदि लोगों अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद ग्राम पंचायत भवन परिसर के बाहर उपस्थित होकर खुशी जाहिर की और सभी पंचों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में ग्राम पंचायत में अच्छे कार्य करने की बात कही।

scroll to top